गोवा के सुरंग में भरा पानी, कोंकण रेलवे रूट पर कई ट्रेनें हुईं रद्द, यातायात बहाल करने पर चल रहा काम

By अंकित सिंह | Jul 10, 2024

गोवा के पेरनेम स्टेशन पर सुरंग में पानी रिसने के कारण कोंकण रेलवे मार्ग पर परिचालन प्रभावित होने से कई ट्रेन सेवाएं रुक गईं। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन के सीएमडी, कुमार झा कहते ने बताया कि जमीन से बहुत सारा पानी और कीचड़ सुरंग में घुस गया है। हमने कीचड़ साफ करना शुरू कर दिया है...स्थिति नियंत्रण में है। केआरसीएल द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रद्द की गई ट्रेनों में 10104 मांडोवी एक्सप्रेस (मडगांव से मुंबई), 50108 मडगांव से सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन, 22120 मडगांव से मुंबई तेजस एक्सप्रेस, 12052 मडगांव से मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस और 10106 सावंतवाड़ी-दिवा एक्सप्रेस शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में सुधरेगी सेवाएं, अगले 2 वर्षों में 110 पैंट्री कार बनाने की योजना, रिपोर्ट में हुआ खुलासा


बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, डायवर्ट की गई ट्रेनों में 19577 तिरुनेलवेली से जामनगर एक्सप्रेस, 16336 नागरकोइल से गांधीधाम एक्सप्रेस, 12283 एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22655 एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस शामिल हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने आगामी मानसून सीजन की तैयारी के लिए पिछले महीने नई दिल्ली में उत्तर रेलवे मुख्यालय में विभाग प्रमुखों और मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक पूरे रेलवे नेटवर्क में सुरक्षा, समय की पाबंदी और परिचालन दक्षता में सुधार पर केंद्रित थी।

 

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में सीटें फुल, टिकटों की बुकिंग में आम लोग हो रहे फेल, एजेंट कामयाब!


दिल्ली में अचानक हुई बारिश के कारण मंगलवार को भारी जलभराव तथा यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई, जबकि मुंबई ने राहत की सांस ली, क्योंकि एक दिन पहले भारी बारिश के कारण महानगर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। राष्ट्रीय राजधानी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बताया कि दोपहर तक उसे जलभराव के संबंध में 22 कॉल प्राप्त हुईं, जबकि पेड़ उखड़ने से संबंधित तीन से चार शिकायतें मिलीं। स्पाइस जेट एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखने को कहा है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग