By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2023
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 190 करोड़ रुपये पर आ गया। जीआईएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
जुलाई-सितंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 25 प्रतिशत बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,285 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी के परिचालन वाले हवाईअड्डों पर यात्रियों की कुल आवाजाही सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान जीआईएल की एबिटा आय 34 प्रतिशत बढ़कर 848 करोड़ रुपये हो गई।