जीएमआर एयरपोर्ट्स को दूसरी तिमाही में 190 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2023

 जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 190 करोड़ रुपये पर आ गया। जीआईएल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

जुलाई-सितंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 25 प्रतिशत बढ़कर 1,607 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,285 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी के परिचालन वाले हवाईअड्डों पर यात्रियों की कुल आवाजाही सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान जीआईएल की एबिटा आय 34 प्रतिशत बढ़कर 848 करोड़ रुपये हो गई।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज