ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ तीन नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2022

मेदांता ब्रांड के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड की शुरुआती शेयर बिक्री तीन नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी। मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे का 50 साल का सियासी सफर, आगे बहुत मुश्किल है डगर

ओएफएस के तहत, निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप की इकाई अनंत इंवेस्टमेंट्स, सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों की बिक्री करेंगे। ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं सचदेवा की इसमें 13.43 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण और सामान्य कारोबार उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी की पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल आय 2,205.8 करोड़ रुपये थी। इस दौरान इसने 196.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी