पुणे के पास युवती से सामूहिक दुष्कर्म, उसके पुरुष मित्र से मारपीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2024

महाराष्ट्र में पुणे के बाहरी इलाके में 21 वर्षीय युवती के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके पुरुष मित्र से मारपीट भी की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे बोपदेव घाट इलाके की है। कोंढवा पुलिस के अनुसार, महिला अपने एक पुरुष मित्र के साथ उस इलाके में गई थी।

पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती और उसका पुरुष मित्र बृहस्पतिवार देर रात बोपदेव घाट इलाके में गए थे, जहां एक सुनसान जगह पर तीन लोगों ने युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की 10 टीम गठित की गई हैं। कोंढवा पुलिस थाने के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने युवती के पुरुष मित्र के साथ मारपीट भी की।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग