सोसाइटी की 11वीं मंजिल से गिरने से युवती की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023

थानाक्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्ष की एक युवती की शनिवार सुबह इमारत की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवती काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि पुलमारिया गार्डन हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय युवती अरोमा पुत्री सुशील गुप्ता की 11वीं मंजिल स्थित उसके फ्लैट से नीचे गिरने की वजह से मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती के फ्लैट की रसोई की खिड़की टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है की युवती ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया की युवती पूर्व में बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही थी, वहां पर मानसिक तनाव के चलते वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर आ गई। उन्होंने बताया कि युवती का उपचार दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी