Adipurush Controversy । Kriti Sanon के समर्थन में उतरीं माँ गीता, अभिनेत्री के फैंस ने ही लगा दी क्लास

By एकता | Jun 22, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन पिछले एक हफ्ते से अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से फिल्म और इसकी स्टारकास्ट ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स पर घटिया डायलॉग्स और रामायण के किरदारों के गलत चित्रण का आरोप लगा, जिसके बाद इनमें बदलाव करने का फैसला लिया गया। अब फिल्म के विवादित डायलॉग्स बदल दिए गए हैं। इन सब के बीच कृति की मम्मी उनके बचाव में उतरीं हैं। अभिनेत्री की माँ ने लोगों से गलतियों की बजाय उनकी बेटी की भावनाओं को समझने की कोशिश करने के लिए कहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha के मेकर्स का बड़ा फैसला! रीक्रिएट किया जाएगा Pasoori गाना, भड़के पाकिस्तानी लोग


बेटी के बचाव में उतरीं गीता सेनन

कृति सेनन की मां गीता सेनन ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रोलर्स के नाम एक संदेश साझा किया। अभिनेत्री की माँ ने लिखा, 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी (राम चरितमानस के बालकांड की इस चौपाई का अर्थ हैं- जिसकी जैसी भावना होती है, उसे उसी रूप में भगवान दिखते हैं।)... भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो ना कि ये वो जूठे थे.. इंसान की गलती को नहीं उसकी भावना को समझो। जय श्री राम।' गीता सेनन के पोस्ट पर उनकी बेटी और अभिनेत्री नूपुर सेनन ने भी बहन कृति का समर्थन करने हुए लिखा, 'एक दम सही।'


 

इसे भी पढ़ें: Adipurush Controversy पर बोले मुकेश खन्ना, कहा- आदिपुरुष इस सदी का सबसे भद्दा मज़ाक़ है,बॉलीवुड को सख्त संदेश देने की जरूरत


ट्रोलर्स के निशाने पर आयीं गीता सेनन

गीता सेनन के सोशल मीडिया पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखा, 'आपको इस हिंदू विरोधी फिल्म का आंख मूंदकर समर्थन नहीं करना चाहिए। आपको अपनी बेटी को हिंदू विरोधी गतिविधियों में प्रोत्साहित करने के बजाय हिंदू मूल्यों की शिक्षा देनी चाहिए।' एक अन्य ने लिखा, 'मैं कृति सेनन और उनके काम का बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन जो गलत है वो गलत है। उन्हें दर्शकों का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि अगर दर्शक नहीं रहेंगे तो आपकी फिल्म कौन देखेगा। इसलिए दर्शकों के विचारों का सम्मान करें।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'मैं कृति का प्रशंसक हूं, लेकिन यह फिल्म कला का एक घटिया नमूना है.. सही सच्चाई दिखा सकती थी... जनता की भावनाएं आहत हुई हैं करोगे तो सुनने को मिलेगा ही.. चुनने से पहले स्क्रिप्ट को दो बार पढ़ें।'

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा