चालू वित्त वर्ष में Gaming industry 20 प्रतिशत बढ़कर 23,100 करोड़ रुपये पर पहुंचने को तैयार: रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2024

नयी दिल्ली । भारतीय गेमिंग उद्योग चालू वित्त वर्ष 2024-25 तक 20 प्रतिशत बढ़कर 23,100 करोड़ रुपये पर पहुंचने के लिए तैयार है। ग्रांट थॉर्नटन भारत और ई-गेमिंग फेडरेशन की रिपोर्ट में मंगलवार को यह अनुमान जताया गया। रिपोर्ट में उद्योग के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा गया कि भारत में ऑनलाइन गेमर्स की संख्या चीन से आगे निकलकर 44.2 करोड़ पर पहुंच गई है। इसमें गेमिंग उद्योग के लिए एक व्यापक आचार संहिता (सीओसी) की वकालत की गई, जो जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नैतिक व्यवहार के स्पष्ट मानक निर्धारित करती हो। 


रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में गतिशील गेमिंग परिदृश्य एक जीवंत युवा जनसांख्यिकी के कारण है और यह अभूतपूर्व वृद्धि के लिए तैयार है। इसमें कहा गया है, ‘‘उद्योग को वित्त वर्ष 2024-25 तक 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है, जिसके साथ यह 23,100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। पिछले पांच वर्षों में भारतीय गेमिंग उद्योग ने घरेलू और वैश्विक निवेशकों से 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में उपयोगकर्ताओं ने रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) पर प्रति सप्ताह औसतन 8.5 घंटे खर्च किए, और यह खंड उल्लेखनीय गति से आगे बढ़ रहा है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल