क्या खाली स्टेडियम में होगी खेलों की वापसी?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2020

लास एंजिलिस। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य एवं संक्रमण रोग विशेषज्ञ एंथोनी फोसी ने कहा है कि देश में पेशेवर खेल लीगों को दोबारा शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेलें। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ अमेरिका की लड़ाई में मदद कर रहे फोसी ने कहा कि खेलों की वापसी के लिए यह भी अहम है कि किसी विश्वसनीय दवा का परीक्षण हो और तेजी से इसके नतीजे मिलें। फोसी ने अमेरिका के स्नैपचैट शो ‘गुडलक अमेरिका’ पर खेलों की वापसी के संदर्भ में कहा, ‘‘ऐसा करने का एक तरीका है।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार की जांच के बीच भारोत्तोलन प्रमुख ने पद छोड़ा

कोई स्टेडियम में नहीं आए। जहां भी आप खेलना चाहते हो वहां खिलाड़ियों को बड़े होटलों में रखो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को निगरानी में रखा जाए लेकिन प्रत्येक हफ्ते उनका परीक्षण किया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे एक दूसरे या अपने परिवारों को संक्रमित ना करें। उन्हें सत्र का खेल पूरा करने दें। ’’ कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में लगभग 28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और पेशेवर खेल लीग ठप्प पड़ी हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra elections से पहले हो रहा बड़ा दावा, इसकी सरकार बनने की अधिक संभावना

Kamal Nath Birthday: UP के कमलनाथ ने MP को बनाई अपनी कर्मभूमि, जन्मदिन पर जाने अनसुने किस्से

लापता व्यक्ति का शव बरामद, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

मेरठ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत