सितंबर में 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूकी फ्यूचर एंटरप्राइजेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2022

फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने सितंबर में एकबारगी पुनर्गठन योजना (ओटीआर) के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के 98.35 करोड़ रुपये के भुगतान और बैंकों को देय 27.78 करोड़ रुपये समेत कुल 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूक की है। कोविड से प्रभावित कंपनियों के लिए शुरू की गई ओटीआर योजना में एफईएल अपने बैंकों के गठजोड़ तथा ऋणदाताओं के साथ अक्टूबर, 2020 में शामिल हुई थी।

इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं की मदद से झींगा उत्पादन में हाथ आजमा रहीं हरियाणा की महिलाएं

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान 30 सितंबर, 2022 तक किया जाना था। यह राशि विभिन्न बैंकों और लेनदारों को देय थी, ये सभी ओटीआर योजना का हिस्सा हैं। फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘‘कंपनी बैंकों और लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही।’’ एफईएल 12 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के कुल 98.35 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान भी समयसीमा के भीतर नहीं कर पाई। इन एनसीडी की कूपन दर 9.25 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत के बीच है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी