सितंबर में 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूकी फ्यूचर एंटरप्राइजेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2022

फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने सितंबर में एकबारगी पुनर्गठन योजना (ओटीआर) के तहत गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के 98.35 करोड़ रुपये के भुगतान और बैंकों को देय 27.78 करोड़ रुपये समेत कुल 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन के भुगतान में चूक की है। कोविड से प्रभावित कंपनियों के लिए शुरू की गई ओटीआर योजना में एफईएल अपने बैंकों के गठजोड़ तथा ऋणदाताओं के साथ अक्टूबर, 2020 में शामिल हुई थी।

इसे भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं की मदद से झींगा उत्पादन में हाथ आजमा रहीं हरियाणा की महिलाएं

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि 126.13 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान 30 सितंबर, 2022 तक किया जाना था। यह राशि विभिन्न बैंकों और लेनदारों को देय थी, ये सभी ओटीआर योजना का हिस्सा हैं। फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा, ‘‘कंपनी बैंकों और लेनदारों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही।’’ एफईएल 12 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) के कुल 98.35 करोड़ रुपये के मूलधन का भुगतान भी समयसीमा के भीतर नहीं कर पाई। इन एनसीडी की कूपन दर 9.25 प्रतिशत से 10.50 प्रतिशत के बीच है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ