By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 09, 2024
आजकल बैचलर पार्टी काफी ट्रेड में है। ब्राइड की सहेलियां या कजिन सिस्टर्स मिलकर बैचलर पार्टी आयोजित करती हैं। इस दौरान काफी मौज-मस्ती होती है। बैचलर पार्टी में सभी सज-संवरकर जाना होता है। अगर आप भी अपने दोस्त या फिर कजिन की बैचलर पार्टी में शामिल होने जा रही हैं, तो इन बॉलीवुड हसीनाओं का लुक जरुर क्रिएट करें। एक्टेसस जैसा स्टनिंग लुक पाने के लिए आप इन लुक को जरुर ट्राई करें, इससे आप ग्लैमरस नजर आएगी। यदि आप ब्लैक लवर हैं और ब्लैक ड्रेस पहनने का शौक है, तो आप इन ड्रेस को जरुर ट्राई करें।
श्राद्धा कपूर की शॉर्ट ड्रेस
बॉलीवुड हसीना श्राद्धा कपूर ने ब्लैक ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी है। इस लुक में श्राद्धा बेहद प्यारी लग रही है। एक्ट्रेस ने स्ट्रेट हेयर के साथ हॉट टच ग्लॉसी मेकअप किया है। स्मोकी आईज और विंग आईलाइनर में श्राद्धा काफी खूबसूरत दिख रही हैं। आप भी बैचलर पार्टी में श्राद्धा कपूर का यह लुक ट्राई कर सकते हैं। सब लोग आपको ही देखते रह जाएंगे।
भाग्यश्री का सिक्विन स्लिट गाउन
बैचलर पार्टी में आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो भाग्यश्री का यह लुक जरुर ट्राई करें। भाग्यश्री ने हाई स्लिट सिक्विन गाउन लुक का आप भी स्टाइल कर सकते हैं। आप इस लुक को अच्छे दिखाने के लिए बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयर से कंप्लीट कर सकते हैं।
भूमि पेडनेकर कट आउट बॉडीकॉन गाउन
ब्लैक कट आउट गोल्डन वर्क बॉडीकॉन गाउन बेचलर पार्टी के लिए सबसे बेहतरीन हो सकता है। भूमि का यह लुक आप भी स्टाइल कर सकते हैं। एक्ट्रेस की तरह ही बालों को वन साइड वेवी लुक देकर खुद को एक्ट्रेस की तरह ही ब्यूटीफुल लुक दिया जा सकता है।
नोरा फतेही सिक्विन गाउन
अगर आप बैचलर पार्टी में हटकर दिखना चाहती हैं, तो आप नोरा फतेही का यह सिक्विन गाउन को स्टाइल कर सकते हैं। इस ड्रेस के साथ हाई बन हेयर स्टाइल सबसे बेस्ट रहेगा। वहीं, ग्लॉसी मेकअप इस पर परफेक्ट लुक देगा।