By रेनू तिवारी | Dec 25, 2024
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उलझे हुए हैं। मंगलवार को उन्हें पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली थाने बुलाया गया था। इससे पहले अल्लू अर्जुन ने खुद भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि इस मामले में उनका नाम बदनाम किया जा रहा है। अल्लू अर्जुन, उनका परिवार और पुष्पा 2 की टीम भगदड़ मामले में पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में हैं और अस्पताल में भर्ती 9 साल के श्रीतेज की देखभाल कर रहे हैं। इसी क्रम में अब अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है।
हैदराबाद भगदड़ पीड़ित के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद
अल्लू अरविंद ने ऐलान किया है कि पुष्पा 2 फिल्म के निर्माताओं और टीम ने मिलकर पीड़ित परिवार की मदद की है और 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। अल्लू अरविंद ने कहा कि पुष्पा 2 की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसी क्रम में संध्या थिएटर के बाहर घायल हुए 9 वर्षीय श्रीतेज को 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसमें से एक करोड़ रुपए अल्लू अर्जुन की ओर से दिए जा रहे हैं। वहीं, पुष्पा 2 के निर्माता और निर्देशकों की ओर से 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
पीड़ित की हालत स्थिर
श्रीतेज की बात करें तो वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनका KIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। 8 वर्षीय बच्चे की मां रेवती की 4 दिसंबर को हैदराबाद में हुई भगदड़ में मौत हो गई थी। अल्लू अर्जुन की बात करें तो पुलिस ने हाल ही में उनसे इस मामले में पूछताछ की थी। पुलिस के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने जांच में सहयोग किया और जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
पुष्पा 2 कलेक्शन
अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना रही है और तोड़ रही है। फिल्म ने मंगलवार को 11.05 करोड़ रुपए कमाए और इसके साथ ही इसका घरेलू कलेक्शन 1101.15 करोड़ रुपए हो गया है। सैकनिलक के मुताबिक, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1500 करोड़ रुपए को पार कर गया है। फिल्म में अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood