RIP Matthew Perry । नहीं रहे FRIENDS के Chandler Bing, LA स्थित घर के हॉट टब में मिला अभिनेता का शव

By एकता | Oct 29, 2023

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। मशहूर टेलीविजन धारावाहिक "फ्रेंड्स" में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल करने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे। 'लॉस एंजिलिस टाइम्स' और सिलेब्रिटी वेबसाइट 'टीएमजेड' के अनुसार, एमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेता लॉस एंजिलिस में अपने घर में शनिवार को मृत पाए गए। दोनों समाचार संगठनों ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पेरी के निधन की जानकारी दी। पेरी के प्रचारक और अन्य प्रतिनिधियों ने अभी अभिनेता के निधन की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

इसे भी पढ़ें: Travis Kelce का हाथ थामे नजर आईं Taylor Swift, सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की रोमांटिक तस्वीर


फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी के ऐसे अचानक निधन हो जाने की खबर ने दुनियाभर में मौजूद उनके चाहनेवालों का दिल तोड़ दिया है। लोग सोशल मीडिया पर अभिनेता को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वहीं 'फ्रेंड्स' का निर्माण करने वाले वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन ग्रुप ने एक बयान में कहा, 'हम अपने प्रिय मित्र मैथ्यू पेरी के निधन से टूट गए हैं।' फ्रेंड्स के सभी 10 सीज़न को प्रसारित करने वाले चैनल ने भी अभिनेता की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा, 'मैथ्यू पेरी के इतनी जल्दी निधन से हम अविश्वसनीय रूप से दुखी हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: Gal Gadot ने साझा की Hamas द्वारा बंधक बनाए गए 9 साल के बच्चे की वीडियो, Joe Biden के नाम लिखा पत्र


'फ्रेंड्स' के 10 सीजन में पेरी के अभिनय ने उन्हें हॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक बना दिया था। चैंडलर की भूमिका में उन्होंने जॉय और रॉस के एक व्यंग्यात्मक लेकिन असुरक्षित और मानसिक रूप से परेशान 'रूममेट' की भूमिका निभायी थी। यह सीरीज टेलीविजन के सबसे हिट धारावाहिकों में से एक थी और युवाओं ने इसे काफी पसंद किया था। यह सीरीज 1994 से 2004 तक प्रसारित की गयी थी। पेरी को 'फ्रेंड्स' में उनकी भूमिका के लिए एमी पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya