वित्त वर्ष में एफपीआई ने शेयर बाजारों में किया 2.74 लाख करोड़ का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2021

नयी दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय शेयर बाजारों में 2,74,034 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद एफपीआई ने भारतीय शेयरों में जबर्दस्त निवेश किया है। यह उनके भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को लेकर भरोसे को दर्शाता है। बीते वित्त वर्ष में अप्रैल और सितंबर में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से क्रमश: 6,884 करोड़ रुपये और 7,783 करोड़ रुपये निकाले थे।

इसे भी पढ़ें: न्यायमूर्ति रमण होंगे भारत अगले प्रधान न्यायाधीश, 24 अप्रैल को संभालेंगे प्रभार

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था में उम्मीद से बेहतर सुधार तथा नवोन्मेषी तरीके से कई किस्तों में दिए गए प्रोत्साहन पैकेज की वजह से भारतीय बाजार में एफपीआई ने बड़ा निवेश किया है।’’ बयान में कहा गया है कि सरकार और नियामकों ने एफपीआई के लिए पहुंच और निवेश का माहौल सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार का फैसला, रात 10 से सुबह 5 तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

इनमें एफपीआई के लिए नियामकीय व्यवस्था का सरलीकरण और उसे सुसंगत करना, सेबी के पास पंजीकरण के लिए ऑनलाइन साझा आवेदन फॉर्म (सीएएफ), पैन का आवंटन तथा बैंक और डीमैट खातों को खोलने जैसे उपाय शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Middle-East में नया Power Struggle शुरू हुआ, Israel और Türkiye की भिड़ंत से दुनिया हैरान

Vijay Hazare Trophy: रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान, जानें IPL 2025 में कप्तानी करने पर क्या कहा?

सीरिया में US क्या चल रहा है कोई खतरनाक खेल? असद के देश छोड़ने के बाद अमेरिकी राजनयिकों और तहरीर अल-शाम के बीच मीटिंग

क्या इंडिया गठबंधन के सियासी चक्रब्यूह में घिर जाएंगे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी? समझिए विस्तार से