श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट घुसपैठ को रोकने के लिए दो दिन तक चलाए गये अभियान में चार आतंकवादी मारे गये जबकि सेना के एक जवान की भी मौत हो गयी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर के अग्रिम इलाके में सर्तक जवानों ने भारी हथियारों से लैस चार सशस्त्र आतंकवादियों को तब ढेर कर दिया जब ये आतंकवादी गुरुवार सुबह में घुसपैठ कर प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही वहां से चार एके-47 राइफल, गोला-बारूद बमराद किए गए। अधिकारी ने बताया कि टीम की अगुवाई कर रहे हवलदार हंगपांड दादा मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गये और आर्मी बेस अस्पताल ले जाते समय समय उन्होंने दम तोड़ दिया। दादा के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। अधिकारी ने अभियान के बारे में बताया कि सेक्टर में तैनात जवानों ने आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि महसूस की। उसके बाद यह कार्रवाई हुई। अधिकारी ने बताया कि चार आतंकवादियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।