जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2024

जम्मू कश्मीर के रामबन और रियासी जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब राज्य के पंजीकरण नंबर वाली एक कैब सुबह करीब सात बजे रामबन जिले में मगरकूट के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक और एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में चार अन्य यात्री - महाराष्ट्र निवासी नेहा (35), अमन (36), मनीषा (40) और मेघना (35) गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें पुलिस एवं स्थानीय स्वयंसेवकों के बचाव दल ने बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि यह समूह संभवतः छुट्टियों में कश्मीर घूमने आया था।

अधिकारियों ने बताया कि दूसरी दुर्घटना रियासी जिले के चस्साना क्षेत्र के गुलाबपुरा में सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। यहां एक डंपर के खाई में गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

दोनों मजदूर मूल रूप से यहां के स्थानीय निवासी नहीं थे। उन्होंने बताया कि डंपर बकोरी से सुंगरी की ओर आ रहा था और उसमें सवार पंजाब के सुरिंदर सिंह (42) तथा बिहार निवासी मुन्ना कुमार (26) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

प्रमुख खबरें

Kahwa Man के नाम से मशहूर हैं Mushtaq Akhoon, 16 सामग्रियों को मिलाकर बनाते हैं Kashmiri Kahwa

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा खुद निकले या निकाले गए, ऋषभ पंत ने बताया पूरा सच

सनातन और हिंदुओं के मुद्दे पर बोले उपराष्ट्रपति, जिक्र से ही चौंक जाती हैं भटकती आत्माएं

Sambhal Violence: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को झटका, FIR रद्द करने की मांग खारिज, गिरफ्तारी पर रहेगी रोक