IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा खुद निकले या निकाले गए, ऋषभ पंत ने बताया पूरा सच

By Kusum | Jan 03, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान मिली। वहीं नियमित कप्तन रोहित शर्मा ने ये मैच न खेलने का फैसला किया। ऐसे चर्चाएं थी ि हेड कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने रोहित को ड्रॉप करने का फैसला किया। सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इसकी पूरी सच्चाई बताई। 


दरअसल,  प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत से रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया गया। जिसे पंत ने इसे रोहित के लिए भावुक फैसला बताया और ड्रेसिंग रूम में पड़ी फूट की खबरों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि, ये रोहित के लिए भावुक फैसला था क्योंकि वह लंबे समय तक टीम के कप्तान रहे हैं। हम उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं। इस बयान से पंत साफ करने की कोशिस की टीम में कोई रोहित के खिलाफ नहीं है। सभी रोहित को एक लीडर मानते हैं। 


इसके साथ ही पंत ने इस ओर इशारा भी किया कि रोहित का न खेलना मैनेजमेंट का फैसला है। उन्होंने कहा कि, कुछ फैसले ऐसे होते हैं जिसमें आप शामिल नहीं होते हैं। ये मैनेजमेंट का फैसला है। मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था। मैं इस बारे में और नहीं बता सकता। 


सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान की भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह ने टॉस के समय रोहित का एक अच्छा लीडर कहा था। उन्होंने कहा कि, हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर खुद को इस टेस्ट से आराम दिया है। 


रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट से नहीं खेल पाए। रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं। उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला और वह जल्दी ही इस प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं।


प्रमुख खबरें

Mandaviya ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का नेतृत्व किया, लवलीना ने गुवाहाटी से समर्थन दिया

Gujarat के पोरबंदर में Coast Guard का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के तीन सदस्यों की मौत

Nayara Energy रोज एक पेट्रोल पंप जोड़कर अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करेगी

Whatsapp के इस फीचर के जरिए चैट को कैसे हाइड करें, Chat किसी को नहीं दिखेगा