शिमला के रोहड़ू में आग लगने से चार घर जलकर खाक हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024

शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के एक गांव में सोमवार तड़के आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेरी गांव में आग लगने की इस घटना में एक गाय जिंदा जल गई।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात कही गई है। पुलिस ने बताया कि रसोई में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग जल्द आसपास के घरों तक फैल गई।

आग की चपेट में आए एक घर में विवाह समारोह हो रहा था। दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और घटना से प्रभावित लोगों के रहने तथा अन्य बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था की जा रही है।

प्रमुख खबरें

SKY और केएल राहुल का... चैंपियंस ट्रॉफी पर मचे बवाल के बीच ये क्या बोल गए मोहम्मद रिजवान ?

Pollution: मरियम नवाज़ के आरोपों पर भगवंत मान ने ली चुटकी, बोले- ऐसा लगता है जैसे पंजाब का...

नेता का भाषण और जनता का सपना (व्यंग्य)

Saudi Arabia पहुंचकर शहबाज शरीफ हो गए लापता, पाकिस्तान के पीएम को दूरबीन लेकर ढूंढ़ने लगे लोग