भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कोरोना के साथ गौमूत्र का मामला भी गर्माया हुआ है। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गौमूत्र को लेकर दिये गए बयान के बाद से ही विपक्ष लगातार हमलावर स्थिति में है। अब सांसद के बयान पर पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज गौमूत्र की शीशी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को कोरियर कर भेजी है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रज्ञा के दावे को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गंभीरता से लेना चाहिए और सरकार को गोमूत्र चिकित्सा पर मेडिकल कॉलेज में ‘गोमूत्र पीठ’ स्थापित करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को गौमूत्र की शीशी कोरियर कर भेजी है और पत्र लिखकर मंत्री को कोरोना का गौमूत्र से इलाज की जानकारी दी है और भोपाल सांसद के नुस्खे को वेरिफाई करने की मांग की है। बताते चलें कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि 'न मुझे कोरोना है, न ईश्वर मुझे संक्रमित करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रतिदिन गोमूत्र अर्क का सेवन करती हूं, इसलिए मैं कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुई और ना हाेऊंगी।’’