अंडमान सामूहिक बलात्कार मामले में पूर्व मुख्य सचिव से लगातार तीसरे दिन पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2022

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान-निकोबार पुलिस के विशेष जांच दल ने 21 वर्षीय युवती से कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में सोमवार को लगातार तीसरे दिन पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण से पूछताछ की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला मोर्चा की सदस्यों ने पुलिस लाइन के मुख्य और पिछले प्रवेश द्वार पर काले झंडे व प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि पुलिस प्रदर्शनकारियों के पुलिस लाइन पर जमा होने से पहलेही मुख्य द्वार से नारायण को अंदर ले गई थी और पूर्वाह्न दस बजे से उनसे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: घायल पाब्लो मारी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी फुटबॉल प्रतिस्पर्धी से रहेंगे बाहर

नारायण से शुक्रवार और शनिवार दो दिन पूछताछ की जा चुकी है। रविवार को जांच के सिलसिले में पोर्ट ब्लेयर में एक अतिथि गृह पर छापा मारा गया था। अंडमान- निकोबार द्वीप समूह की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष संपा बनर्जी ने कहा, “हम द्वीपों में वरिष्ठ नौकरशाहों द्वारा इस तरह के कृत्यों का विरोध कर रहे हैं। यह हमारी स्थानीय महिलाओं की गरिमा व सम्मान की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई है।”

इसे भी पढ़ें: मोरबी पुल हादसा: रूस के राष्ट्रपति ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

उन्होंने कहा, “ हम प्राथमिकी में नामजद सभी लोगों के दोषी पाए जाने की सूरत में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। हम एसआईटी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।” युवती ने नारायण और अन्य लोगों पर सरकारी नौकरी के वादे पर, मुख्य सचिव आवास पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। इस आरोप की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने रविवार को पोर्ट ब्लेयर के डॉलीगंज इलाके में कुछ सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम के साथ एक अतिथि गृह पर छापेमारी की थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स