विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी ओम को उनके भाई द्वारा दर्ज कराए गए एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके भाई ने उन पर नौ साल पहले उसकी दुकान से साइकिलें और कुछ दस्तावेज चुराने आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार पिछले साल साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा ऊर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था।
नवंबर, 2008 को स्वामी ओम के छोटे भाई प्रमोद झा की शिकायत पर लोदी कॉलोनी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। प्रमोद ने उन पर लोधी कॉलोनी में तीन लोगों के साथ मिलकर साइकिल की दुकान का ताला तोड़ने तथा 11 साइकिलें एवं महंगे कल पुर्जे, मकान का बिक्री दस्तावेज एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को चुराने का आरोप लगाया था। स्वामी ओम बिगबॉस में प्रतिस्पर्धी रह चुके हैं।