मुंबई में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024

निर्वाचन आयोग की ‘स्टेटिक सर्विलांस टीम’ (एसएसटी) और पुलिस ने यहां एक कार से 10.8 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राज्य में एसएसटी तैनात कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर संदेह के आधार पर कार को रोका गया।

उन्होंने बताया कि कार के भीतर अमेरिकी डॉलर और सिंगापुरी डॉलर समेत विभिन्न देशों की मुद्रा पाई गई।उन्होंने बताया कि कार में नकदी ले जा रहे व्यक्ति ने ‘बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक’ के नाम से दस्तावेज दिखाए और दावा किया कि यह नकदी हवाई अड्डे से बैंक के कार्यालय ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि क्योंकि राशि बड़ी थी इसलिए कार्रवाई के लिए जब्त विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

ओडिशा में बंजारों के समूह में झड़प और पांच लोगों की मौत मामले में 13 लोग हिरासत में

छह वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग चाचा ने किया बलात्कार

लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत : इजराइल के अधिकारी

सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मृत्यु