फिटनेस और फॉर्म के लिए शमी को प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा : Jagdale

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2024

इंदौर (मध्यप्रदेश) । पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले ने कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा। पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। उन्होंने मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।


जगदाले ने स्टेडियम में इस मैच के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शमी कमाल के गेंदबाज रहे हैं। पिछले एक साल में भारत को उनकी गेंदबाजी की कमी निश्चित तौर पर खली है।’’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद करनी चाहिए कि शमी जल्द ही अपने प्रदर्शन के शिखर पर पहुंचेंगे लेकिन फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए उन्हें अभी प्रथम श्रेणी मैच खेलने होंगे।’’


यह पूछे जाने पर कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को शमी की कमी खलेगी, जगदाले ने कहा, ‘‘अनुभवी शमी की खूबियों वाला कोई गेंदबाज एकदम सामने नहीं आ सकता, लेकिन इस मुकाबले में उनकी कमी किसी युवा गेंदबाज के लिए मौका भी साबित हो सकती है जिसका फायदा उठाकर वह भारतीय टीम में खुद को स्थापित कर सकता है।’’ इस बीच, शमी के कई युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा गेंदबाज की मैदान पर वापसी के गवाह बनने होलकर स्टेडियम पहुंचे। ऐसे ही एक प्रशंसक रेहान पटेल ने कहा,‘‘भारत को बढ़िया तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की राह बनाएंगे।

प्रमुख खबरें

सुनील जाखड़ ने हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन आवंटन का किया विरोध, पीएम से फैसले पर दोबारा विचार की मांग

क्या आप भी हैं ओवरथिंकिंग का शिकार? कैसे पाएं इससे छुटकारा

Trudeau की विदाई की भविष्यवाणी, इटली के जजों की क्लास, जर्मन चांसलर को बताया मूर्ख, ट्रंप के नए DOGE की तुलना सोनिया के 2004 प्रशासन से क्यों हो रही?

Yogi Adityanath का आरोप, झारखंड को नक्सलवाद की तरफ धकेलना चाहती है कांग्रेस, JMM और RJD