Co Ord Set: बेस्ट लुक के लिए जरूर ट्राई करें ये को-ऑर्ड सेट, आप पर टिक जाएगी हर नजर

By अनन्या मिश्रा | Nov 04, 2024

हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, जिसके लिए आए दिन फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। अक्सर हम सलवार सूट और साड़ी पहनकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में हम कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं। ऐसे में हम को-ऑर्ड सेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फेस्टिव सीजन आप इंडो-वेस्टर्न लुक वाले को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। ऐसे में हम आपके लिए को-ऑर्ड सेट के कुछ डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पहनकर आपका लुक बेहद आकर्षक नजर आएगा। साथ ही इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसे कैरी करने के कुछ आसान टिप्स के बारे में भी बताने जा रहे हैं।


पेप्लम कुर्ती स्टाइल को-ऑर्ड सेट

बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए आप पेप्लम कुर्ती स्टाइल को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक में जान डालने का काम करेगा। इस तरह की कुर्ती के साथ मैचिंग कलर की बेल बॉटम स्टाइल पैन्ट्स कैरी कर सकती हैं। यह लुक काफी एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आएगा। आप चाहें, तो शोल्डर के लिए ऑफ या ट्यूब टॉप स्टाइल लुक चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Sensitive Skin Care Tips: सेंसेटिव स्किन को इस तरह से करेंगे एक्सफोलिएट तो नहीं होगी जलन


क्रॉप टॉप ब्लाउज स्टाइल को-ऑर्ड सेट

आजकल क्रॉप स्टाइल ब्लाउज में सिंगल शोल्डर डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ में आपको स्टाइलिश डिजाइन के शरारा या घरारा देखने को मिल जाएंगे। लेटेस्ट फैशन की बात करें, तो आप दो कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स करके भी को-ऑर्ड सेट कैरी करवा सकती हैं। वहीं मार्केट में आपको यह 1,500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा।


लेस डिजाइन को-ऑर्ड सेट

इस तरह लेस में आपको कई तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। अगर फैंसी लुक की बात करें, तो इसमें गोटा-पट्टी वर्क लेस वाले को-ऑर्ड सेट को सबसे अधिक पसंद किया जाने लगा है। अगर आप इसमें सोबर और सिंपल लुक चाहती हैं, तो चिकनकारी डिजाइन की व्हाइट कलर की लेस बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आप इसको पंजाबी जूती के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

I Want To Talk - Trailer Out | आई वॉन्ट टु टॉक में बदले-बदले नजर आए अभिषेक बच्चन, स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझते दिखे

एक रहिये और नेक रहिये... Jharkhand में बोले CM Yogi, यह बंटने का समय नहीं, अगर बटेंगे तो निर्ममता से कटेंगे

भारत को मिली बड़ी सफलता, बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ चीन, जापान, स्विटजरलैंड के बाद चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार

Sri Lanka की नई सरकार ने आईएमएफ राहत पैकेज के लिए प्रमुख आर्थिक सुधार को पलटा