By रितिका कमठान | Dec 27, 2024
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। गुरुवार के दिन रात उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस पार्टी भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर चुकी है। बता दें कि निधन की बात इसे उनके पार्टी भी शरीर उनके आवास पर पहुंचा दिया गया है।
मनमोहन सिंह के श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए गए हुए थे। अब दोनों मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली लौटे है। बता दें कि बेलगावी में कांग्रेस की रैली होनी थी जिसे रद्द कर दिया गया है।