Manmohan Singh Passed Away: कल हो सकती है पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्टि, बेटी का हो रहा इंतजार

By रितिका कमठान | Dec 27, 2024

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 27 दिसंबर को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। गुरुवार के दिन रात उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस पार्टी भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर चुकी है। बता दें कि निधन की बात इसे उनके पार्टी भी शरीर उनके आवास पर पहुंचा दिया गया है।

 

मनमोहन सिंह के श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए गए हुए थे। अब दोनों मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली लौटे है। बता दें कि बेलगावी में कांग्रेस की रैली होनी थी जिसे रद्द कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video