केरल में बाढ़ राहत राशि बढ़ाकर दो हजार करोड़ रुपये की जाये: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2018

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केरल में मूसलाधार बारिश के कारण आयी बाढ़ से हुये भारी नुकसान का हवाला देते हुये 500 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता राशि को नाकाफी बताया है और इसे दो हजार करोड़ रुपये करने की मांग की है। येचुरी ने आज मोदी को पत्र लिखकर कहा कि केरल में मूसलाधार बारिश के कारण व्यापक पैमाने पर लोगों के घर-मकान नष्ट हुये हैं। उन्होंने राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित लोगों से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुये कहा कि इन लोगों का पुनर्वास करना सरकार की अगली बड़ी चिंता है। 

येचुरी ने कहा कि राहत एवं पुनर्वास संबंधी मौजूदा और भविष्य की चिंताओं को देखते हुये केन्द्रीय सहायता राशि को तत्काल बढ़ाने की जरूरत है। येचुरी ने भविष्य में लाखों घर बनाने की जरूरत को देखते हुये मोदी से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी केरल सरकार को अतिरिक्त सहायता राशि जारी करने की अपील की। उन्होंने भवन निर्माण के काम में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों से भी मदद लेने का सुझाव दिया। येचुरी ने कहा कि राज्य में सड़क, सेतु और संचार सहित अन्य आधारभूत सेवायें अप्रत्याशित बाढ़ में प्रभावित हुयी है। इन्हें बहाल करने के लिये उन्होंने केन्द्रीय एजेंसियों की अतिरिक्त सेवायें लेने का प्रधानमंत्री को सुझाव दिया। 

 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य का पहला चरण पूरा होने की जानकारी दी है। इसके मद्देनजर अगले चरण में राहत एवं बचाव कार्यों के साथ साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुनर्वास एवं जरूरी सेवाओं की बहाली के काम युद्धस्तर पर शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस काम को समय से पूरा करने की जरूरत को देखते हुये केन्द्रीय सहायता राशि बढ़ाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुये उनसे इस दिशा में सकारात्मक तरीके से विचार करने का अनुरोध किया।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी