By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2017
कानो। नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोर्नो में बोको हराम के उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक मिलीशिया बल के चार सदस्य सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में हुए एक आत्मघाती हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी। कोंदुगा जिले के मेलेरी गांव में कल सेना और मिलीशिया के ट्रकों के एक काफिले पर बोको हराम के उग्रवादियों ने घात लगा कर हमला कर दिया। इस स्थान पर बोको हराम लगातार हमले करता रहा है।
उग्रवादियों से लड़ रहे मिलीशिया बल के एक प्रमुख इब्राहिम लीमन ने कहा, “हमने अपने चार सहयोगी और ट्रक के एक चालक को घात लगाकर किए गए हमले में खो दिया।” लीमन ने बताया कि बोर्नो की राजधानी मैदुगुरी से 27 किलोमीटर दूर हुए हमले में दो सैनिक भी घायल हो गए।