गिलगित-बाल्टिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के स्कर्दू में रोंडो मालुपा के पास रविवार को एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे इसमें सवार कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वाहन स्कर्दू से शांगस की ओर जा रहा था तभी अचानक यह गिरते हुए मलबे के नीचे दब गया। पुलिस ने इस घटना को ‘‘भयावह’’ करार दिया क्योंकि भारी मात्रा में मलबा गिरने से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें मौजूद लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। उसने बताया कि राहत-बचवा अभियान के लिए घटनास्थल पर तुरंत बचाव दल को भेजा गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

गांधी परिवार पर खुलकर बरसे Mani Shankar Aiyar, कहा- जिसने मेरा राजनीतिक कॅरियर बनाया उसी ने ही खत्म भी कर दिया

Atul Subhash Suicide | मेरे बेटे का एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, अतुल सुभाष के पिता ने बहू पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

चुनावी राजनीति में सॉफ्ट टारगेट क्यों बनती जा रही हैं महिलाएं ? कब होगी असली मुद्दों की बात ?

यशस्वी जायसवाल का पीछा नहीं छोड़ रहे मिचेल स्टार्क, आउट कर कंगारू गेंदबाज ने जीभ निकालकर चिढ़ाया