यशस्वी जायसवाल का पीछा नहीं छोड़ रहे मिचेल स्टार्क, आउट कर कंगारू गेंदबाज ने जीभ निकालकर चिढ़ाया

By Kusum | Dec 16, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। एडिलेड की तरह ब्रिसबेन टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है। पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में काफी सुस्त नजर आई है। ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है। एडिलेड टेस्ट 10 विकेट से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिस्बेन में भी खतरनाक नजर आ रही है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की यादगार पारी खेली थी और इस दौरान उनको मिचेल स्टार्क से पंगा लेते हुए देका गया था। यशस्वी ने स्टार्क को कहा था कि गेंद धीमी आ रही है। जिसके बाद तो स्टार्क यशस्वी के पीछे पड़ गए, पहले एडिलेड और फिर ब्रिसबेन में स्टार्क ने यशस्वी को आउट किया। 

 पर्थ टेस्ट ही पहली पारी में यशस्वी बिना खाता खोले आउट हुए थे, इसके बाद एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में तो गोल्डन डक का शिकार बने। जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट में पहली पारी में वह चार रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने ब्रिस्बेन में जायसवाल को आउट कर जीभ निकालकर सेंड-ऑफ दिया। 

भारतीय पारी का आगाज करने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल उतरे। जायसवाल ने स्टार्क की पहली गेंद का सामना किया और चौका लगा दिया। जायसवाल को खुद पर भरोसा ही नहीं हुआ कि वह इस तरह का शॉट खेलकर आउट हो गए और स्टार्क की खुशी का ठिकाना नहीं था। स्टार्क ने मिडिल और लेग पर हॉफ-वॉली गेंद डाली, जायसवाल ने फ्लिक किया और गेंद सीधा गई शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े मिचेल मार्श के हाथ में, जिन्होंने बेहतरीन कैच लपका। इस सीरीज में यशस्वी को पांच में से तीन बार स्टार्क ने ही आउट किया है, जबकि एक बार उनका विकेट मिचेल मार्श के खाते में जबकि एक बार स्कॉट बोलैंड के खाते में गया है।  

प्रमुख खबरें

Vodafone Idea 5G services: वोडाफोन आइडिया ने शुरू की 5G सर्विस, इस शहरों में मिलेगी सेवाएं

बांग्लादेश में हिंदुओं...संसद में भयंकर गरजीं प्रियंका! सेना मुख्यालय से उतारी गई कौन सी तस्वीर के बारे में पूछा सवाल?

सपा का लखनऊ में विस शुरू होने से पहले धरना, शुरू होते ही हंगामा

हैदराबाद भगदड़ में घायल हुए बच्चे के लिए Allu Arjun की सोशल मीडिया पोस्ट, जानें यूजर्स ने एक्टर की पोस्ट पर क्या कहा?