भारतीय टीम के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने के आरोपी पांच लोग हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2021

लखनऊ|  टी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान पिछली 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से पराजय के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारतीय टीम के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय टीम के विरुद्ध असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश विरोधी टिप्पणी करते हुए शांति व्यवस्था भंग की गई है।’’

इसे भी पढ़ें: यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, खतरे की घंटी बजाने की जरूरत नहीं : कोहली

इसी ट्वीट में बताया गया कि इस संदर्भ में अब तक आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में पांच मुकदमे दर्ज कर सात व्यक्तियों को नामजद किया गया है। उनमें से पांच को हिरासत में लिया जा चुका है। इन मामलों में जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार