Parliament Budget Session Live Updates: 'महाकुंभ के दौरान दुनिया ने देखी भारत की भव्यता', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 18, 2025

Parliament Budget Session Live Updates: 'महाकुंभ के दौरान दुनिया ने देखी भारत की भव्यता', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

संसद का बजट सत्र सोमवार को फिर से शुरू हो चुका है। मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में भाषण दे रहे है। इससे पहले होली के त्योहार को देखते हुए पिछले बुधवार को दोनों सदनों को 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महाकुंभ पर बात की

'मैं देश के करोड़ों लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता में योगदान दिया,' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा। 'महाकुंभ के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी,' प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा है।

 

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत की नई पीढ़ी महाकुंभ से जुड़ रही है, वह परंपराओं और आस्था को गर्व के साथ अपना रही है'। पीएम मोदी ने कहा, "हम सभी ने महाकुंभ के आयोजन के लिए किए गए भव्य प्रयास को देखा है। मैंने लाल किले की प्राचीर से 'सबका प्रयास' के महत्व पर जोर दिया था। पूरी दुनिया ने महाकुंभ के रूप में भारत की भव्यता देखी।"

 

उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने बहुत प्रेरणा दी है। हमारे पास कई बड़ी-बड़ी नदियां हैं, जिनमें से कुछ खतरे में हैं। कुंभ से प्रेरित होकर हमें 'नदी उत्सव' का विस्तार करना चाहिए। इससे नई पीढ़ी को जल संरक्षण का महत्व पता चलेगा। 

प्रमुख खबरें

यशवंत वर्मा के आवास पर हुई घटना पर गलत सूचना और अफवाहें फैलाई जा रहीं, SC ने बयान जारी कर क्या कहा

जल संरक्षण और किसानों के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र, भारत के भविष्य के लिए कैसे है जरूरी?

IPL 2025: मोहम्मद सिराज ने हाथ जोड़कर की ये अपील, डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

नयी लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, वह भी औरंगजेब के नाम पर : संजय राउत