Jammu-Kashmir में पहले चरण का मतदान खत्म, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा तो पुलवामा में सबसे कम हुई वोटिंग

By अंकित सिंह | Sep 18, 2024

जम्मू और कश्मीर में पहले चरण का मतदान आज खत्म हो गया है। पहले चरण में 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू और कश्मीर में चुनाव 10 वर्षों में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को जिन सात जिलों में मतदान हुआ, वहां मतदान प्रक्रिया काफी सुचारू रही। किश्तवाड़ में भाजपा और पीडीपी नेताओं के बीच मामूली झड़प हुई, हालांकि मतदान ज्यादातर हिंसा मुक्त रहा। किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुलवामा में सबसे कम 46.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir Elections: नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर रहे मतदान, महबूबा की बेटी इल्तिजा बोलीं- LG के राज में भ्रष्टाचार हो रहा


अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। भारत का चुनाव आयोग ने एक्स पोस्ट में लिखा कि हम जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भाग लेने वाले अपने सभी मतदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आपकी प्रतिबद्धता सचमुच प्रेरणादायक है। मतदान अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों, स्वयंसेवकों और हमारी सभी टीमों को विशेष धन्यवाद, जिनके प्रयासों से सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित हुई।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में ‘लोकतंत्र के इस पर्व’ में हिस्सा लेने का आह्वान किया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने खासकर युवाओं और पहली बार के मतदाताओं से मतदान की अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी युवाओं की शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अलगाववाद का मुकाबला करने वाली सरकार चुनने के लिए भारी मतदान की अपील की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पहले मतदान , फिर जलपान।’ 

 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election 2024: क्या जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए एक नया युग बन पायेगा BJP का घोषणा-पत्र ?


उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आह्वान किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्हें राज्य के दर्जे में बदलाव के निहितार्थों की याद दिलाई और उनसे अपने अधिकारों की रक्षा करने की अपील की। उन्होंने शांति, स्थिरता और विकास पर केंद्रित भविष्य के लिए (मतदान में) भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

प्रमुख खबरें

15 साल लगाया ग्लैमर का तड़का, दिखाई कमसिन कमरिया, फिर बदल गया मन तो सना खान ने पहन लिया हिजाब

ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर मिला लोहे का खंभा, रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास घटना

IND vs BAN 1st Test Day1: पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 339 रन, अश्विन ने जड़ा शतक

Jammu-Kashmir Elections: BJP का बड़ा आरोप, Congress-NC गठबंधन का नेतृत्व कर रहा पाकिस्तान