US election 2024 VP debate: ट्रंप-हैरिस के बाद अब बारी दोनों के डिप्टी की, जेडी वेंस और टिम वाल्ज के बीच पहली डिबेट

By अभिनय आकाश | Oct 01, 2024

रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस और टिम वाल्ज़ के बीच 1 अक्टूबर यानी आज पहले एक मात्र फेस ऑफ मुकाबला होगा। डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच 10 सितंबर को हुए दिलचस्प डिबेट के बाद अब भारी दोनों नेताओं के डिप्टी की है। सीबीएस न्यूज़ के अनुसार, नेटवर्क ने मुख्य रूप से मिनेसोटा के गवर्नर टिमवाल्ज़ और ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को चार तारीखों का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद  1 अक्टूबर की तारीख को अंतिम रूप दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: वजूद बचाने के लिए लड़ता-भिड़ता इजरायल, अमेरिका का मकसद अपने आप पूरा होता जा रहा, ईरान के सामने कड़ा इम्तिहान

14 अगस्त को टिम वाल्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, '1 अक्टूबर को मिलते हैं, जेडी'। यूएसए टुडे के अनुसार, रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने तुरंत प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और सीबीएस नेटवर्क ने भी घोषणा की कि बहस 1 अक्टूबर को होगी। 90 मिनट की बहस मंगलवार, 1 अक्टूबर को रात 9 बजे ईटी पर शुरू होने वाली है। 


प्रमुख खबरें

Health Tips: PCOD के इन लक्षणों को भूलकर न करें नजरअंदाज, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

US election 2024 VP debate: ट्रंप-हैरिस के बाद अब बारी दोनों के डिप्टी की, जेडी वेंस और टिम वाल्ज के बीच पहली डिबेट

मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के लिए लागू हुआ ये नियम, स्पैम कॉल से मिलेगी निजात

हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे, शिवराज बोले- मोदी-विरोध में झूठ बोलते रहते है राहुल गांधी