फिरोजपुर रेल नियंत्रकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2023

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे मंडल के ट्रेन नियंत्रक एक वरिष्ठ अधिकारी के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में बृहस्पतिवार को काली पट्टी बांधकर काम पर पहुंचे। रेल नियंत्रक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उनका आरोप है कि विभाग ने उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है। रेल नियंत्रकों ने यह भी संकल्प लिया है कि जब तक रेलवे मंडल इस संबंध में उचित कार्रवाई नहीं करता, वे अपना मौन विरोध जारी रखेंगे और काली पट्टी पहनकर काम पर आएंगे।

अखिल भारतीय रेल नियंत्रक संघ ने भी आठ अक्टूबर को उत्तर रेलवे जोन को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर संज्ञान लेने को कहा था। रेल नियंत्रक संघ ने आरोप लगाया है कि छह अक्टूबर को सहायक परिचालन प्रबंधक (एओएम) ने एक नियंत्रक के सीने पर प्रहार किया और उसका कॉलर पकड़ने की कोशिश की।

प्रमुख खबरें

लॉन्च हुए Amazfit Up ओपन-इयर TWS, दमदार साउंड के साथ बैटरी बैकअप है बेहतरीन

दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं Jennifer Lawrence, नई तस्वीरों में अभिनेत्री ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Oneplus 13 जल्द होगा लॉन्च, 4 साल सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है

चीन ने रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान Modi-Xi की मुलाकात के बारे में पूछे गए सवालों को टाला