दिल्ली-NCR में पटाखों पर प्रतिबंध का मामला, SC ने जल्द सुनवाई से किया इनकार, याचिकर्ता से कहा- अपना पैसा मिठाई पर खर्च करें

By अभिनय आकाश | Oct 20, 2022

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने दें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अपना पैसा मिठाई पर खर्च करें। इससे पहले दिन में दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर बैन के बाद छिड़ी राजनीति, AAP नेता ने मंत्री बनने पर चलाए पटाखे? बीजेपी ने 'दोहरे मापदंड' पर उठाए सवाल

याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि डीपीसीसी द्वारा 14 सितंबर को लगाया गया "अंतिम समय का प्रतिबंध" पूरी तरह से मनमाना और अवैध था। इसके साथ ही इस निर्षय को उनकी आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बताया गया। एक दिन पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री एक दंडनीय अपराध है और इसके लिए 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बिताए वक्त तो क्रेडिट लेने में जुटी AAP, सिसोदिया बोले- ये हमें जेल भेजेंगे, हम इन्हें स्कूल भेजेंगे

पटाखे खरीदने और फोड़ने पर 200 का जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा भी हो सकती है। इन उपायों का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाना है, जब वायु की गुणवत्ता काफी खराब हो जाती है। 

प्रमुख खबरें

पंजाब: मुख्यमंत्री मान के हस्तक्षेप के बाद चावल मिल मालिकों ने हड़ताल खत्म की

सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में तीसरा आरोप पत्र दाखिल किया

‘एक देश, एक चुनाव’ संविधान और संघवाद के खिलाफ नहीं है: रामनाथ कोविंद

बिहार में रिश्वत लेते हुए पकड़े गये सात पुलिस कर्मी निलंबित