मध्य प्रदेश के किसान करवाए राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर- मंत्री कमल पटेल

By दिनेश शुक्ल | Jun 07, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मध्य प्रदेश के किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए।  मंत्री कमल पटेल ने आगर-मालवा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बता कही। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के पूर्व  राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झूठ बोलकर विधानसभा चुनाव जीता था। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ ने किसानों, महिलाओ, युवाओं और दिव्यांगों के अलावा हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी की, चार सौ बीसी की है। इसलिए किसान जाए और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और कोर्ट में जाए और प्राइवेट इस्तगासा लगाए। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस का यकीन नहीं था कि वह प्रदेश में जीतने वाली है इसलिए उन्होनें झूठ बोला जिसके झांसे में आकर प्रदेश की जनता ने उन्हें वोट दिए और धोखे से सरकार बन गई। जिसके बाद कांग्रेस ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए सबको धोखा दिया। कमल पटेल ने कहा कि उनके खिलाफ इतना एफआईआर होगी कि कांग्रेस के लोग कभी झूठ नहीं बोलेगें। 

 

इसे भी पढ़ें: हम सब डिजिटल डेमोक्रेसी युग की ओर हैं : प्रो. संजय द्विवेदी

 

वही सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को उप चुनाव में टिकिट दिए जाने के मुद्दे पर उन्होनें कहा कि इस पर पार्टी निर्णय लेगी। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता है। उन्होनें कहा कि सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक ईमानदार थे इसलिए वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। निसर्ग चक्रवात की वजह से आई बारिश से भींगी फसलों को लेकर उन्होनें कहा कि किसानों का 99 प्रतिशत अनाज गोडाउन में चला गया है थोड़ा बहुत भींगा है उसे ठीक करेगें। वही प्याज किसानों को दाम नही मिलने पर उन्होनें कहा कि  निर्यातक बुलायेंगे, किसानों का ए ग्रेड का माल खरीदेंगे पूरा पैसा दिलाएंगे। राज्य सरकार द्वारा गेहूँ खरीदी पर उन्होनें कहा कि पिछली सरकार के मुकाबले दो गुना खरीदी की। पिछली सरकार ने 63 मेट्रिक टन खरीदी की थी लेकिन शिवराज सरकार ने 137 मेट्रिक टन अभी तक खरीद की है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का राजभवन बन रहा आत्मनिर्भरता का मॉडल : लालजी टंडन

 

मंत्री कमल पटेल उज्जैन भी पहुँचे जहां उन्होनें श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर दर्शन किए। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश के किसानों की सुख-समृद्धि की कामना भी की। मंत्री पटेल इस दौरान उज्जैन के जनप्रतिनिधियों से भी भेंट  की। मंत्री पटेल ने पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन, विधायकगण डॉ. मोहन यादव और बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विवेक जोशी, बहादुर बोरमुंडला, पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, ओम जैन से गेहूं और चना उपार्जन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार और कृषि विभाग निरंतर किसानों के हित में फैसले ले रहा है। किसानों को वर्तमान सरकार के द्वारा लिए गये किसान हितैषी फैसलों का निश्चित ही लाभ मिलेगा। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ गेहूं का उपार्जन किया है, अभी तक सरकार किसानों के खाते में 17000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भुगतान कर चुकी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। खरीफ फसल के लिए भी किसानों को खाद, बीज और उर्वरक की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग