मडगांव। ऐजल एफसी ने स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा को दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में 2-2 से बराबरी पर रोककर पहली बार फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी। ऐजल और स्पोर्टिंग के बीच पहले चरण का मैच भी गोलरहित ड्रा पर छूटा था लेकिन नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर किया गया एक गोल दो गोल के बराबर माना गया।
इस तरह से ऐजल ने ओवरआल 4-2 के स्कोर से जीत दर्ज की। ऐजल 21 मई को गुवाहाटी में होने वाले फाइनल में मोहन बागान से भिड़ेगा।