देशद्रोह के मामले में अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट पहुंचीं फिल्मकार आयशा सुल्ताना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2021

कोच्चि। फिल्मकार आयशा सुल्ताना ने अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए सोमवार को केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। लक्षद्वीप पुलिस ने आयशा पर राजद्रोह का आरोप लगाया है। सुल्ताना ने अपनी याचिका में कहा कि अगर वह कवरत्ती जाती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किए जाने की आशंका है। पुलिस ने उन्हें 20 जून को कवरत्ती थाने में पेश होने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: श्रेया घोषाल और कीर्ति कुल्हारी ने कोविड टीके की पहली खुराक लगवाई

भाजपा के एक नेता ने फिल्मकार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि एक टीवी परिचर्चा के दौरान आयशा सुल्ताना ने केंद्रशासित प्रदेश में कोविड​​​​-19 के प्रसार को लेकर के गलत खबर फैलायी है। भाजपा नेता की शिकायत के बाद 10 जून को सुल्ताना के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। यह शिकायत भाजपा की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष अब्दुल खादर ने दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें: राम-लीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों से सुशांत सिंह राजपूत को क्यों किया गया था बाहर?

खादर ने शिकायत में कहा कि एक मलयालम चैनल पर चर्चा के दौरान सुल्ताना ने कथित तौर पर कहा कि केंद्र ने लक्षद्वीप में कोविड-19 के प्रसार के लिए जैविक हथियारों का उपयोग किया था। भाजपा नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सुल्ताना का कृत्य राष्ट्र विरोधी कृत्य है और इससे केंद्र सरकार की देशभक्त छवि धूमिल हुयी है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के नए सीएम पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह के साथ शिंदे, फडणवीस और पवार की बैठक

अगर आपके पास भी हैं दो PAN Card तो हो जाएं सावधान, लग सकता है 10 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरी जानकारी

अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करना बांग्लादेश की जिम्मेदारी, संसद में विदेश मंत्रालय का बयान

OTP मामले पर TRAI का नया नियम 1 दिसंबर से होगा लागू, मैसेज ट्रैकिंग में मिलेगी मदद