FIH Pro League: चीन से 1-2 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब नीदरलैंड से मुकाबला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2024

भारतीय महिला हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह सोमवार को यहां चीन से 1-2 से हार गयी। संगीता कुमारी ने सातवें मिनट में मैदानी गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।

चीन ने गु बिंगफेंग के 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से बराबरी की। इसी खिलाड़ी ने 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत इससे पहले भुवनेश्वर में तीन फरवरी को चीन से इसी अंतर से हार गया था। उसे नीदरलैंड (1-3) और ऑस्ट्रेलिया (0-3) से भी हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच उसने अमेरिका को 3-1 से हराया।

वहीं अब भारतीय टीम अपने अगले मैच में बुधवार यानी 14 फरवरी  को नीदरलैंड से भिड़ेगी। 

प्रमुख खबरें

बेटी के जन्म के बाद बदल गए हैं Varun Dhawan, बेबी जॉन स्टार ने खुद किया खुलासा

Amit Shah ने Raipur में कहा, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा कर देगी केंद्र सरकार

Delhi Politics । भाजपा ने दिल्ली में जानबूझ कर बसाए रोहिंग्या, Atishi के आरोप, Hardeep Singh Puri ने किया पलटवार

बीजेपी के जिस नेता की एक आवाज पर थम जाती थी दिल्ली, रिफ्यूजी से सीएम बनने वाले दिल्ली के लाल Madanlal की कहानी