By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2021
केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने बुधवार को कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि मेघालय में ऐसा कोई मामला नहीं है जिसमें पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार किया हो जबकि कई अन्य राज्यों में लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए अदालतों का रुख करना पड़ता है।
केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री बघेल शिलांग में मेघालय राज्य विधि सेवा प्राधिकरण और बार काउंसिल के साथ बातचीत के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। राज्य में जुर्म की कम दर की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा, देश के चंद अन्य राज्यों की तुलना में मेघालय में अपराध की दर कम है और यह जानकर बहुत संतोष हुआ कि इस राज्य में दहेज से संबंधित कोई मामला नहीं आया है।”
उन्होंने कहा, “कुल मिलाकर यह एक शांतिपूर्ण राज्य है, जहां आम आदमी का अपराध और अपराधियों से कोई संबंध नहीं है।”
बघेल ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र पर केंद्र सरकार खास ध्यान दे रही है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश दिया है।