बल्लेबाजों के बेखौफ खेल से पावरप्ले में बन रहे हैं बड़े स्कोर : पार्थिव पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2025

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजों में खौफ नहीं होने से इंडियन प्रीमियर लीग में पावरप्ले के दौरान बड़े स्कोर बन रहे हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनके खेलने के दिनों में आईपीएल टीमों का पावरप्ले में स्कोर 45 रन के आसपास रहता था और साइडआर्म थ्रो विशेषज्ञों ने भी बल्लेबाजों की रफ्तार से सामंजस्य बिठाने में मदद की है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच से पहले मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं। रणनीति बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाती है। कुछ साल पहले जब मैं खेल रहा था तब पावरप्ले का स्कोर 45 के आसपास अच्छा माना जाता था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके बाद 50 और फिर 55 से 60 तक हो गया। इसके बावजूद हालात को भी देखना पड़ता है। अगर आप चेन्नई में खेल रहे हैं तो 150 अच्छा स्कोर है और वहां टीम से पावरप्ले में 70 या 80 रन की उम्मीद नहीं की जाती।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन अगर सभी मैचों को देखें तो 70 रन मानदंड है। आप किन्हीं भी हालात में खेले लेकिन बेंचमार्क 45 से ऊपर चला गया है।’’ पटेल ने कहा ,‘‘ अब बल्लेबाज डरते नहीं हैं। वे बेखौफ होकर खेलते हैं। उनकी सहायता के लिये विशेषज्ञ मौजूद हैं। हर कोई चौके लगाने में सक्षम है। साइडआर्म विशेषज्ञों से भारत के घरेलू क्रिकेटरों को काफी मदद मिली है क्योंकि आम तौर पर आप 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंद का सामना नहीं करते।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रोका पंजाब किंग्स का विजय रथ, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से हराया

IPL 2025 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

IPL 2025: CSK की हार और Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

CSK का किला फतह करने के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल का बयान, कहा-सोचा नहीं था इतनी आसानी से जीत मिलेगी