Farooq Abdullah ने ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाने की वकालत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2024

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि देश की ‘धर्मनिरपेक्ष छवि’ को बचाने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को मजबूत बनाने की जरूरत है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक बयान में अब्दुल्ला के हवाले से कहा गया, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाने की जरूरत है, ताकि देश को उस विनाश से बचाया जा सके, जो भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में किया है।’’

श्रीनगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ लगातार संपर्क में हैं और उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के लिए सीट साझेदारी समझौते पर फैसला आने वाले कुछ दिन में हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत बनाना जरूरी है। देश का हिस्सा होने के नाते हमें इस गठबंधन को शक्तिशाली बनाना होगा।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान