Farmers Protest: किसानों ने पराली में आग लगाई, हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली कूच’ कर रहे किसानों ने बुधवार को हरियाणा के दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर धान की पराली में मिर्चें डालकर आग लगा दी और तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें 12 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने धान की पराली में मिर्ची डालकर आग लगा दी और पुलिस जवानों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि पराली के साथ जलती मिर्चों के तीखे धुएं तथा तीखी गंध से सुरक्षाबलों को काफी परेशानी हुई।

उन्होंने बताया कि कुछ आंदोलनकारियों ने तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें 12 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुमार ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों को पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिनभर किसानों और पुलिस बल के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को बख्तरबंद रूप दे रखा था और उनके पास बरछी भाले, गंडासे और लाठियां थीं। उन्होंने आत्मरक्षा के लिए तसलों का प्रयोग किया।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान