कोलकाता में 2.99 लाख रुपये मूल्य की नकली मुद्रा जब्त, एक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2024

कोलकाता में 68 वर्षीय व्यक्ति को, उसके पास से 2.99 लाख रुपये मूल्य की नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) जब्त किए जाने के बाद, बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कोलकाता के मध्य भाग में धर्मतला बस स्टैंड क्षेत्र से व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया, ‘‘व्यक्ति के पास से 500 रुपये के एफआईसीएन के छह बंडल जब्त किए गए। ऐसा लगता है कि व्यक्ति नकली नोट की आपूर्ति करने वाले गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी मालदा जिले का निवासी है और मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

संभल विवादः 19 को बाधा नहीं डाली जाती तो 24 को नहीं कराना पड़ता सर्वे

Sambhal Violence: संभल के पत्थरबाजों को पकड़ाओं ईनाम पाओ

Ethical Hackers: एथिकल हैकर्स बनने के लिए इन कोर्सेज को करके कॅरियर को दें नई उड़ान, लाखों में होगी सैलरी

सीमा से पीछे हटने के समझौते को लागू करने में बड़ी प्रगति कर रहे हैं भारत और चीन : चीनी सेना