निर्यातक गुणवत्ता मानकों के प्रति सजग, मसाला निर्यात खेप की समस्या मामूली : Goyal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2024

नयी दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारतीय निर्यातक गुणवत्ता मानकों के प्रति सजग हैं और कुछ मसालों की निर्यात खेप की समस्या काफी कम है और इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन खेप में कुछ समस्या थी, वे भारत के 56 अरब डॉलर के खाद्य एवं संबंधित उत्पाद निर्यात की तुलना में नगण्य हैं। गोयल से जब मसालों की कुछ खेप के संबंध में हाल ही में हुई समस्याओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मीडिया को एक या दो घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से बचना चाहिए।


वे कंपनी-विशिष्ट मुद्दे थे, जिन्हें एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) और संबंधित अधिकारियों के बीच सुलझाया जा रहा है। एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ उत्पादों को सिंगापुर और हांगकांग ने कथित तौर पर कैंसरकारी कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ की स्वीकार्य सीमा से अधिक मात्रा में मौजूदगी के कारण खारिज कर दिया था। मंत्री ने कहा कि विकसित देशों से आने वाली खेप को भी गुणवत्ता के मुद्दे पर खारिज कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को अपने गुणवत्ता मानकों पर बहुत गर्व है। भारतीय उद्योग, व्यापार और निर्यातक उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के प्रति बहुत सचेत हैं और इसलिए कृषि और खेती से संबंधित उत्पादों का हमारा निर्यात लगातार बढ़ रहा है।’’ मई में मसालों का निर्यात 20.28 प्रतिशत घटकर 36 करोड़ 11.7 लाख डॉलर का रह गया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल