Yemen के हूती विद्रोहियों के संदिग्ध हमले में अदन की खाड़ी में एक पोत के पास हुए विस्फोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

अदन की खाड़ी में शुक्रवार को एक पोत के निकट विस्फोट हुए और ऐसा संदेह है कि ये हमले यमन के हूती विद्रोहियों ने किए हैं। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिम एशिया में जलमार्गों पर नजर रखने वाले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ऑपरेशंस सेंटर’ के अनुसार इस हमले में पोत पर सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

निजी सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने भी इस हमले की अलग से सूचना दी। हूती विद्रोहियों ने हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है। हूती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित ‘सबा’ समाचार एजेंसी के अनुसार, ‘‘सैन्य अभियानों से जुड़ी एक अत्यावश्यक सैन्य गतिविधि’’ के कारण ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी की ओर से सैन्य बयान फिलहाल जारी नहीं किया गया है।’’

इससे पहले हूती विद्रोहियों ने बुधवार को अदन की खाड़ी में एक वाणिज्यिक पोत पर मिसाइल हमले किए थे जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और जीवित बचे लोगों को जहाज छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

यह पहली बार है जब गाजा पट्टी में हमास पर इजराइल के युद्ध को लेकर ईरान समर्थित समूह द्वारा किए गए हमले में लोगों को जान गई। हूती विद्रोहियों ने बताया कि यह हमला इजराइल पर युद्ध रोकने का दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया था।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान