By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2017
नयी दिल्ली। लखनऊ के एक व्यक्ति को अपने बैग में कथित तौर पर देसी पिस्तौल रखकर यहां एक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करते हुए पकड़ लिया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन पर दोपहर करीब दो बजे की है। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने एक्स-रे मशीन में जांच के दौरान एक बैग में पिस्तौल जैसी वस्तु देखी।
अधिकारी ने बताया कि यह बैग उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी एस मिश्रा (21) का था। उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि व्यक्ति हथियार को अपने पास रखने का वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। कानून के मुताबिक दिल्ली मेट्रो में हथियार और गोला बारुद के साथ यात्रा करने पर प्रतिबंध है।