काजोल ने बताया कैसे अजय देवगन उन्हें अच्छे लगने लगे...और प्यार हो गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2018

प्रेस विज्ञप्ति। डायरेक्टर करण जौहर के साथ कई हिट फिल्मों में काम करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कहा- ‘everything is absolutely fine now’ (करण के साथ)। इंडिया टीवी पर प्रसारित शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए काजोल ने कहा- 'दोस्तों में लड़ाई होती रहती है। जो सच्चे दोस्त होते हैं, वह लड़ाई के बाद भी रिश्ता बना कर रखते हैं। At present, everything is absolutely fine.’

डायरेक्टर करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में लिखा था- 'मेरा काजोल के साथ अब कोई रिश्ता नहीं है। हमारे बीच विवाद हो गया है... ढाई दशक के बाद, मैं और काजोल बिल्कुल बात नहीं करते हैं। दरअसल, समस्या उनके और मेरे बीच नहीं थी। समस्या उनके पति (अजय देवगन) और मेरे बीच थी, जिसके बारे में सिर्फ काजोल को पता है, अजय देवगन को पता है और मुझे पता है।' हाल ही में करण जौहर ने काजोल की आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में उनकी तारीफ का ट्वीट करते हुए सुलह के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया- ''काजोल हमेशा की तरह अद्भुत और आश्चर्यजनक हैं।''

 

रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए काजोल ने बताया कि कैसे वह पहली बार करण जौहर को डिस्को में देखकर हंस पड़ी थीं। ''करण सिर्फ 20 साल के थे और वह थ्री-पीस सूट पहन कर डिस्को में आए, उन्हें देखकर मुझे हंसी आ गई। मैंने उनसे कहा, ‘you’re looking very funny.' लगता है उनकी मम्मी को शायद यह पता नहीं था कि वह डिस्को में जा रहे हैं।''

 

अपने फेवरेट को-स्टार शाहरुख खान के बारे में काजोल ने बताया कि कैसे जब वह पहली बार 'बाज़ीगर' में साथ काम कर रहे थे तो उन्हें शाहरुख 'बहुत शांत' लगे थे। ''वो पहली जनवरी थी और सेट पर लोग न्यू ईयर ईव मना कर आए हुए थे। शाहरुख एक कोने में बैठे थे और मैं दूसरों से जोर-जोर से बातें कर रही थी। जब मैं शाहरुख के पास गई तो शाहरुख ने मुझसे कहा- ‘Don’t you ever keep quiet?’”

 

काजोल ने इसका भी खुलासा किया कि 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख ने मुझे उठाकर नीचे गिरा दिया ताकि ‘genuine expression’ आ सके। शाहरुख और डायरेक्टर ने पहले से तय कर रखा था और मुझे नहीं बताया था।

 

काजोल ने आगे कहा- ''शाहरुख और करण जौहर को हमेशा यह वहम था कि अगर मैं शूट के दौरान गिरती हूं, तो फिल्म हिट हो जाती है।''

 

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वो और उनके पति हनीमून बीच में छोड़कर घर लौट आए थे। ''अजय के साथ मेरी शादी में सिर्फ 6-7 लोग मेरी तरफ से और 6-7 अजय की तरफ से आए थे। जिसमें डेकोरेटर भी शामिल था। मेरे 2-3 दोस्त आए हुए थे। उस समय मेरी शर्त थी कि हम दो महीने के हनीमून पर जाएंगे। हम ऑस्ट्रेलिया, लास वेगास और दूसरी जगह होते हुए 40 दिन बाद जब ग्रीस पहुंचे तब अजय थक चुके थे। अजय ने मुझसे कहा कि मुझे बुखार है चलो घर चलते हैं और इस तरह हम मुंबई लौट आए। ''

 

काजोल ने बताया- ''पहली बार जब मैंने अजय को देखा तो वह बहुत खड़ूस नजर आ रहे थे। वह एक कोने में बैठकर कॉफी पी रहा था और किसी से बात नहीं कर रहा था। It was strange, it was weird.”

 

उनसे पूछा गया कि कैसे उनके बीच प्यार शुरू हुआ, काजोल ने कहा- ''हाय, हैलो से शुरू हुआ, हाथ मिलाया बातें करने लगे। मुझे लगा इन्टेलिजेंट है, इसके बाद हम दोस्त बन गए। आपने अजय के इंटरव्यू देखे होंगे, उनका बोलने का तरीका बिल्कुल बाबाजी जैसा है। मानो कोई माइंड ब्लोइंग जवाब देंगे... Ajay is more of the strong, silent type. He was in a relationship, I was in a relationship. Then we got into a relationship.”

 

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें म्यूजिक बहुत पसंद था, लेकिन उनकी बेटी निसा के जन्म के बाद उन्होंने अपना पैशन छोड़ दिया था। ''बचपन में मेरा म्यूजिक के लिए पैशन था। My dad used to give me Cassattes full of music. जब मेरी निसा पैदा हुई तब अचानक मैंने म्यूजिक सुनना बंद कर दिया। पेरेंटहुड ऐसी चीज है, जिसमें आप फेल नहीं हो सकते। आप कॅरियर में फेल हो जाएं, मैरिज फेल हो जाए, लेकिन पेरेंटिंग में फेल नहीं हो सकते। Parenthood is such a thing you can’t accept that you have failed. You have to be best parent ever.''

 

'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल सिंगल मदर का रोल कर रही हैं, जिसमें मां हमेशा अपने बेटे पर निगरानी रखती हैं। ''आपने सोशल मीडिया में देखा होगा #HelicopterMom इसीलिए इस फिल्म का नाम है हेलीकॉप्टर ईला, जिसमें एक mom अपने बेटे पर लगातार निगरानी रखती है. I think Indian moms are not going to change for next 100-200 years.''

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी