गंदे से गंदा पंखा भी होगा साफ, बस अजमाएं ये 7 टिप्स

By दिव्यांशी भदौरिया | Jul 04, 2024

गर्मियों में सबसे ज्यादा पंखा ही चलता है। लगातर पूरे दिन पंखा चलने से यह गंदा हो जाता है। आपके घर का पंखा एकदम गंदा और काला नजर आता है। अगर आपका पंखा भी धूल-मिट्टी के चलते गंदा हो गया है, तो आपको इन टिप्स को फॉलो करके पंखा क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे साफ करने के कुछ आसान टिप्स।

सूखे कपड़े से साफ करें

घर के पंखों को साफ रखने के लिए हर कुछ दिन में पखें को सूखे कपड़े से जरुर साफ करें। इसे पंखे पर गंदगी नहीं जमेगी।

गीले कपड़े से सफाई करें

आपके घरों में मौजूद पंखों पर धूल-मिट्टी की पतली परत नजर आने लगी है, तो इसे गीले कपड़े की मदद से साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े से पंखा पोंछ लें।

बनाएं क्लीनर

आप एक स्प्रे बोतल में लिक्विड सोप, नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें। अब बोतल के ढक्कन को बंद करके सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसकी मदद से पंखा आसानी से क्लीन हो जाएगा।

डिटर्जेंट से करें सफाई

अगर आप आसानी से गंदे पंखे को साफ करना चाहते हैं, तो गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इसे गीले कपड़े पर लगाकर पंखा साफ करें।

डस्ट ऐसे क्लीन करें

गंदे से गंदे पंखें को साफ करने के लिए आप डस्ट क्लीनर की मदद ले सकते हैं। इसके जरिए पंखे का ऊपरी हिस्सा भी अच्छी तरह साफ हो जाएगा। वहीं, आपका पंखा ज्यादा ऊंचाई पर है, तो उसे साफ करने के लिए कॉबवेब ब्रश की मदद लें। इससे हर कुछ दिन में पंखे की सफाई करें, ताकि उस धूल-मिट्टी की मोटी परत न जमे।

नमक आ सकता काम

आप बस थोड़े  से गुनगुने पानी में नमक मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। फिर एक सूती कपड़े को पानी में डूबोकर पंखे को अच्छी तरह साफ करें।

प्रमुख खबरें

अंबानी परिवार ने मनाया T20 World Cup जीतने का जश्न, अनंत-राधिका के संगीत में नजर आए वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video

इजरायली बंधकों को आजाद करेगा हमास? अमेरिका प्रस्ताव को स्वीकारा

Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत 95000 रुपये से शुरू, 330 km की रेंज

China के शेडोंग प्रांत में बवंडर के कारण हवा में उड़ा मलबा, 5 की मौत