हिन्दुत्व पर किताब राजदूतों के लिए अनिवार्य होः RSS

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2017

भारत के ‘‘चरित्र और राष्ट्रीयता’’ में हिंदुत्व को रेखांकित करने वाली पुस्तक को देश के सभी राजदूतों के लिए पढ़ना अनिर्वाय किया जाना चाहिए। यह बात बुधवार को आरएसएस के सह सरकार्यवाहक ने कही। आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि सरकार को ‘भारत को समझने की शर्तें’ किताब को पढ़ना आवश्यक कर देना चाहिए ताकि राजदूत दुनिया को भारत के बारे में भारत के परिप्रेक्ष्य में बता सकें।

 

उन्होंने जाने माने लेखक सूर्यकांत बाली की किताब को भारत के ‘‘वास्तविक इतिहास’’ के बारे में ‘‘पवित्र पुस्तक’’ बताया। उन्होंने इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह सुझाव दिया कि पुस्तक का अंग्रेजी में अनुवाद किया जाना चाहिये और राजदूतों के लिए इसे पढ़ना अनिवार्य किया जाना चाहिये। लेखक ने किताब में भारत के ‘‘चरित्र और राष्ट्रीयता’’ में हिन्दुत्व को रेखांकित कर इसकी संपूर्ण व्याख्या की है।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान