इंग्लैंड-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट आज से, इंग्लैंड की नजर श्रृंखला जीतने पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

साउथम्पटन। टेस्ट श्रृंखला में जीत के साथ शुरूआत करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब गुरूवार से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट और श्रृंखला अपने नाम करने पर लगी होंगी लेकिन कप्तान जो रूट के जेहन में कई सवाल भी होंगे। मसलन क्या विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर पर भरोसा किया जा सकता है। या तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन फार्म में रहेंगे या नहीं या जोफ्रा आर्चर का कैसे सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल किया जाये। इसके अलावा बेन स्टोक्स की जगह कौन लेगा। इंग्लैंड ने गत छह श्रृंखलाओं में पहली बार शुरूआती टेस्ट जीता है।

इसे भी पढ़ें: 93 साल की उम्र में अनुभवी खेल पत्रकार जीके मेनन का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

पाकिस्तान के खिलाफ वह दस साल में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की ओर है जबकि इससे पहले वेस्टइंडीज को उसने हराया है। दुनिया के नंबर एक हरफनमौला स्टोक्स पारिवारिक कारणों से नहीं खेल सके हैं।उनकी जगह जाक क्राउले को शामिल किया गया है। बटलर पिछले मैच में विकेट के पीछे नाकाम रहे थे लेकिन उन्होंने 75 रन की पारी खेली थी। एंडरसन की जगह मार्क वुड या ओली राबिनसन को उतारा जा सकता है। दूसरी ओर पाकिस्तान पहले टेस्ट में बढत बनाने के बावजूद हार गया। लेग स्पिनर शादाब खान की जगह इस मैच में बायें हाथ के बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है।

प्रमुख खबरें

पति की बहन की दूसरी जाति के लड़के से हुई शादी, पत्नी ने मांगा तलाक, अब HC पहुंचा मामला

Champions Trophy 2025 पर पाकिस्तान की किरकिरी, 3 स्टेडियम अभी भी तैयार नहीं, बड़ी-बड़ी फेंक रहा PCB

Khatu Shyam Ji: महाभारत के बर्बरीक कैसे बने कलियुग के खाटू श्याम, जानिए इससे जुड़ी रोचक कथा

कुंभ से बड़ा है गंगासागर मेला, मिले राष्ट्रीय मेला का दर्जा, ममता बनर्जी ने केंद्र से की मांग